दुनिया का सातवां अजूबा माना जाने वाला ताजमहल प्यार की निशानी माना जाता है

ताजमहज को जब भी कोई देखता है तो इसे निहारता रह जाता है

शाहजहां ने प्यार की निशानी के तौर पर ताजमहल का निर्माण करवाया था

शाहजहां ने ताजमहल बनाने की जिम्मेदारी उस्ताद 'अहमद लाहौरी' को दी थी

उनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था, शाहजहां के दरबार का हिस्सा बनने के लिए वो दिल्ली आए थे

ताजमहल पूरा करने के लिए 20,000 कारीगर, राजमिस्त्री और सुलेखकों को लगाया गया था

ताजमहल बनने में कुल 22 साल का समय लग गया था