रुपए को आखिर किसने दिया था इसका नाम और कैसे हुई हमारे देश को चलाने वाली करेंसी की शुरुआत.
हम उन प्राचीन सभ्यताओं में से उस सभ्यता का हिस्सा हैं, जहां छठवीं सदी ईसा पूर्व के वक़्त से रुपये का संबंध मिलता है.
हुमायूं को 1540 में हराने के बाद सूरी साम्राज्य स्थापित करने वाले शेरशाह सूरी ने पहली बार 1540-1545 के बीच इस शब्द का इस्तेमाल भारतीय मुद्रा के लिए किया था.
उस वक्त जो रुपया इस्तेमाल में लाया जाता गया उसका वज़न 11.34 ग्राम था. हालांकि 10 ग्राम से बने सिक्के को रुपया कहा जाता रहा.
शुरुआत में जो मूल रुपया इस्तेमाल में लाया जाता था वो चांदी का होता था, इसकी वज़ह से इसका नाम रुपया पड़ा.
बाद में 1 अप्रैल 1935 को जब रिजर्ब बैंक की स्थापना हुई तो 1938 में बैंक ने 5 रुपये का पहला नोट जारी किया.
बाद में 1 अप्रैल 1935 को जब रिजर्ब बैंक की स्थापना हुई तो 1938 में बैंक ने 5 रुपये का पहला नोट जारी किया.