A view of the sea

कौन हैं आयतुल्लाह खामेनेई... 

जिनके बड्डे पर इजरायल ने ईरान पर धावा बोला

इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर

जबरदस्त मिसाइल हमला किया.

इजराइल का ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब आज ईरान के

सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खामेनेई अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं.

खामेनेई 1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता हैं.

वे खुद को पैगंबर का दूत बताते हैं.

1989 में खामेनेई ने कहा था मैं सुप्रीम लीडर बनने लायक नहीं हूं.

लेकिन अब 35 साल से इस पद पर कायम हैं.

खामेनेई ने अमेरिका को शैतानी देश बता चुके हैं.

उन्होंने टाई पहनने, संगीत सुनने-सीखने, AI के खिलाफ फतवा जारी कर रखा है.

ये भी देखें