जानिए डर किस ग्रह के कारण लगता है

शास्त्रों में फोबिया के पीछे ग्रहों को जिम्मेदार माना गया है. ग्रहों की कमजोर स्थिति मन में डर पैदा करती है.

अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्र व राहु कमजोर है तो उसके मन में हमेशा डर बना रहता है.

यह डर किसी भी चीज से हो सकता है, जैसे जानवर, उंचाई, पानी, अनहोनी, गिरने आद‍ि. ऐसे व्यक्ति उन चीजों के पास जाने से कतराते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फोबिया यानी मन के डर का मुख्य कारण चंद्र व राहु ग्रह की कमजोर स्थिति होती है.

चंद्रमा मन का कारक होता है. ऐसे में चंद्रमा कमजोर होने पर मन शांत नहीं रहता है, राहु को भी मन का कारक माना जाता है जो डर और खौफ पैदा करता है.

चंद्र व राहु ग्रह को मजबूत करने के लिए सूर्य देव व शिव जी की पूजा करनी चाहिए.

राहु को मजबूत करने के लिए रोजाना सुबह सूर्यदेव को जल अर्पित करें और सूर्यदेव का मंत्र “ॐ सूर्य देवाय नमो नमः” का जाप करें.

इसी तरह चंद्रमा मजबूत करने के लिए हर दिन खासकर सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा करें.