Apr 16, 2024
Shiwani Mishra
जानिए डर किस ग्रह के कारण लगता है
शास्त्रों में फोबिया के पीछे ग्रहों को जिम्मेदार माना गया है. ग्रहों की कमजोर स्थिति मन में डर पैदा करती है.
अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्र व राहु कमजोर है तो उसके मन में हमेशा डर बना रहता है.
यह डर किसी भी चीज से हो सकता है, जैसे जानवर, उंचाई, पानी, अनहोनी, गिरने आदि. ऐसे व्यक्ति उन चीजों के पास जाने से कतराते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फोबिया यानी मन के डर का मुख्य कारण चंद्र व राहु ग्रह की कमजोर स्थिति होती है.
चंद्रमा मन का कारक होता है. ऐसे में चंद्रमा कमजोर होने पर मन शांत नहीं रहता है, राहु को भी मन का कारक माना जाता है जो डर और खौफ पैदा करता है.
चंद्र व राहु ग्रह को मजबूत करने के लिए सूर्य देव व शिव जी की पूजा करनी चाहिए.
राहु को मजबूत करने के लिए रोजाना सुबह सूर्यदेव को जल अर्पित करें और सूर्यदेव का मंत्र “ॐ सूर्य देवाय नमो नमः” का जाप करें.
इसी तरह चंद्रमा मजबूत करने के लिए हर दिन खासकर सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा करें
.
ये भी देखें
सावधान! दूध की चाय बढ़ा सकती है परेशानियां
सर्दियों में जरूर खाएं अलसी के बीज, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
हरी सब्जी में नींबू डालकर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे
सुबह के नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें नुकसान