Dec 03, 2024
Shikha Pandey
दुनिया का सबसे अनपढ़ देश कौन- सा है
नाइजर दुनिया का सबसे अनपढ़ देश है.
.
यूनेस्को के स्टैटिस्टिक्स डिपार्टमेंट 2015 के आंकड़ों के मुताबिक..
नाइजर में साक्षरता दर केवल 19.5 प्रतिशत है.
जबकि गिनी की साक्षरता दर 30.47 प्रतिशत है.
इसके अलावा दक्षिण सूडान की साक्षरता दर 31.98 प्रतिशत है
दक्षिण सूडान कई सालों से कम साक्षरता दर से जूझ रहा है.
ये भी देखें
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां
महिलाओं के लिए सेहत का खजाना है ये छोटा सा बीज
दुनिया में सबसे पहले किसने किया था लिप किस?