दुनिया का सबसे अनपढ़ देश कौन- सा है

नाइजर दुनिया का सबसे  अनपढ़ देश है.

.

यूनेस्को के स्टैटिस्टिक्स डिपार्टमेंट  2015 के आंकड़ों के मुताबिक..

नाइजर में साक्षरता दर केवल 19.5 प्रतिशत है.

जबकि गिनी की साक्षरता दर 30.47 प्रतिशत है.

इसके अलावा दक्षिण सूडान की साक्षरता दर 31.98 प्रतिशत है

दक्षिण सूडान कई सालों से कम साक्षरता दर से जूझ रहा है.