सबसे पहला परमाणु बॉम्ब किस देश ने बनाया था

दुनिया में तबाही मचाने वाले परमाणु बम का आविष्कार अमेरिकी मूल के वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने किया था.

उनकी देखरेख में पहला एटम बम परीक्षण 16 जुलाई 1945 को अमेरिका में किया गया था.

इस न्यूक्लियर परीक्षण के लिए अमेरिका के लॉस अलामोस से 200 मील दूर अलेमो गोर्डो के उत्तर के रेगिस्तानी भाग को चुना गया था.

19वीं सदी से पहले इस तरह की ऐसे किसी हथियार की कल्पना ही की जाती थी, लेकिन जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने इसे सच साबित करके दिखाया.

इसे बनाने की शुरुआत साल 1939 में ही हो गयी थी क्योंकि इस समय द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हो गया था.