Apr 18, 2024
Vishal Vishwakarma
सबसे पहला परमाणु बॉम्ब किस देश ने बनाया था
दुनिया में तबाही मचाने वाले परमाणु बम का आविष्कार अमेरिकी मूल के वैज्ञानिक जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने किया था.
उनकी देखरेख में पहला एटम बम परीक्षण 16 जुलाई 1945 को अमेरिका में किया गया था.
इस न्यूक्लियर परीक्षण के लिए अमेरिका के लॉस अलामोस से 200 मील दूर अलेमो गोर्डो के उत्तर के रेगिस्तानी भाग को चुना गया था.
19वीं सदी से पहले इस तरह की ऐसे किसी हथियार की कल्पना ही की जाती थी, लेकिन जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने इसे सच साबित करके दिखाया.
इसे बनाने की शुरुआत साल 1939 में ही हो गयी थी क्योंकि इस समय द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हो गया था.
ये भी देखें
सावधान! दूध की चाय बढ़ा सकती है परेशानियां
सर्दियों में जरूर खाएं अलसी के बीज, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
हरी सब्जी में नींबू डालकर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे
सुबह के नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें नुकसान