A view of the sea

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं. चुनाव के साथ ही वोटों की गिनती भी जारी है.

अमेरिका के चुनाव मैदान में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और  रिपब्लिकन पार्टी के  डोनाल्ड ट्रंप हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है. वहीं यूएस के राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए उनकी कार भी काफी पावरफुल होती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति 'द बीस्ट' उपनाम वाली लिमोजिन कार में सफर करते हैं. ये कार केमिकल अटैक को भी सह सकती है.

'द बीस्ट' को केमिकल अटैक से बचाने के लिए इसमें हमलावरों के खिलाफ नाइट विजन इंस्ट्रूमेंट्स, स्मोक-स्क्रीन और ऑयल लेयर्स हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति की बुलेटप्रूफ कार का वजन 9071.8 किलोग्राम है. 

इस कार में पंप-एक्शन शॉटगन, रॉकेट-मूविंग ग्रेनेड, आंसू-गैस ग्रेनेड सहित कई लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.

कार में ऐसे टायरों का उपयोग किया जाता है जो कि स्टील रिम के बने होते हैं और पंचर प्रूफ होते हैं.

इस गाड़ी में जबरदस्ती घुसने पर इलेक्ट्रिक शॉक भी लग सकता है.

ये भी देखें