जम्मू में कहां है आतंकियों का ठिकाना

वैष्णो देवी जा रही भरी बस पर 9 जून 2024 को रियासी जिले में आतंकी हमला हुआ, ड्राइवर समेत 10 लोगों की मौत हुई

आतंकी यहां तक रियासी से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीर पंजाल में आतंकियों का अड्डा है

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकियों ने जम्मू घाटी छोड़ पीर पंजाल को अपना ठिकाना बनाया

नेशनल हाईवे 144 पर रियासी, राजौरी और आखिर में पूंछ जिला पड़ता है

वैष्णो मंदिर की चढ़ाई कटरा से शुरू होती है, जिस पर श्रद्धालु पैदल ही जाते हैं. नेशनल हाईवे 144 कटरा से होकर गुजरता है

नेशनल हाईवे 144 पर रियासी, राजौरी और आखिर में पूंछ जिला पड़ता है इसी बीच में पंजाल रेंज पड़ता है, जहां आतंकियों का बसेरा है,

2021 से अब तक 10 बार हमले किए गए, पाकिस्तान और भारत के बिच लगने वाली एलओसी का करीब 200 km हिस्सा होकर जाता है.

इसलिए सीमा पार बैठे आतंकी को हथियार भेजना या हमला करना आसान होता है