शरीर में फैट जमा होने से हम कई सारी बीमारी के शिकार हो जाते हैं
खाने के माध्यम से हम शरीर में ढेर सारा कार्बोहाइड्रेट और ग्लूकोज जमा करते हैं
आप खाने के जरिए ज्यादा फैट ले रहे हैं तो लिवर, किडनी में फैट जमा होने लगता है
फेकल फैट टेस्ट आपके स्टूल में फैट की मात्रा को मापता है
पाचन के दौरान आपका शरीर कितनी फैट अवशोषित करता है
बॉडी कंपोजिशन एनालाइजर मशीन की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है
इस मशीन के माध्यम से पता चलता है आपके शरीर में कितना फैट, प्रोटीन बैलेंस, पानी की मात्रा, मसल्स है
यह मशीन जांच के 2 मिनट के अंदर रिपोर्ट भेज देती है