A view of the sea

भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता रवि किशन की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है

रवि किशन ने सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रखा है

एक दौर था जब रवि को अपनी अदाकारी के शौक को पूरा करने के लिए परिवार के खिलाफ जाना पड़ा था

एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि मैं एक पुजारी के बेटा हूं

मेरे पास कुछ नहीं था, बस मेरे पिता ने मुझे जो आध्यात्मिकता और ईमानदारी सिखाई वो मेरे पास है

मैं थिएटर करता था और मैंने बचपन में रामलीला में सीताजी का किरदार निभाया था

मेरे पिता ने इस बात के लिए मुझे पीटा भी था

वो कहते थे नचनिया बनबे क्योंकि  80-90 के दशक में एक ब्राह्मण होने के नाते एक्टिंग नहीं समझ पाए क्या है

ये भी देखें