Nov 25, 2024
Neha Singh
भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता रवि किशन की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है
रवि किशन ने सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रखा है
एक दौर था जब रवि को अपनी अदाकारी के शौक को पूरा करने के लिए परिवार के खिलाफ जाना पड़ा था
एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि मैं एक पुजारी के बेटा हूं
मेरे पास कुछ नहीं था, बस मेरे पिता ने मुझे जो आध्यात्मिकता और ईमानदारी सिखाई वो मेरे पास है
मैं थिएटर करता था और मैंने बचपन में रामलीला में सीताजी का किरदार निभाया था
मेरे पिता ने इस बात के लिए मुझे पीटा भी था
वो कहते थे नचनिया बनबे क्योंकि
80-90 के दशक में एक ब्राह्मण होने के नाते एक्टिंग नहीं समझ पाए क्या है
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां