जब पाकिस्तान ने गुजरात के CM को मार डाला... बाद में मांगी माफी

भारत के एक राज्य का मुख्यमंत्री, जिसकी हत्या दुश्मन देश पाकिस्तान के द्वारा कर दी गई थी.

बलवंतराय मेहता भारत के पहले नेता थे, जो सीमा पर एक सैन्य कार्रवाई में मारे गए थे.

पाकिस्तान के फाइटर पायलट कैस हुसैन ने भुज की तरफ जा रहे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को मिठाली गांव के पास इंटरसेप्ट किया और फायर खोल दिया.

गुजराती सीएम के हेलीकॉप्टर पर दो फायर हुए. चंद सेकेंड में बलवंतराय मेहता का हेलीकॉप्टर आग के गोले में तब्दील हो गया.

घटना के बाद कैस हुसैन ने बताया था कि उसने अपने पाक कंट्रोलर को कहा था कि यह असैनिक जहाज है. लेकिन उन्हें आदेश दिया गया कि वह उस विमान को शूट कर दें.

कैस के मुताबिक, युद्ध के दौरान पाक को आशंका थी कि कहीं वह असैनिक जहाज सीमा के पास तस्वीरें तो नहीं ले रहा.

हालांकि, घटना के 46 साल बाद 6 अगस्त 2011 को कैस हुसैन ने CM बलवंतराय मेहता के हेलीकॉप्टर के पायलट जहांगीर जंगू इंजीनियर की बेटी फरीदा सिंह को पत्र लिखकर माफी मांगी थी.