जब लंदन गए नेहरू होटल के बजाए एडविना के घर पहुंचे.

पंडित जवाहर लाल नेहरू बतौर प्रधानमंत्री पहली बार लंदन पहुंचते हैं.

लंदन की ठंडी आधी रात में हाई कमिश्नर वी. के. कृष्णा मेनन ने नेहरू का स्वागत किया.

पीएम के प्रस्तावित दौरे के अनुसार उन्हें होटल में जाना था.

लेकिन नेहरू होटल जाने के बजाय सीधे लेडी माउंटबेटन के घर पहुंच जाते हैं.

ब्रिटिश अखबार द डेली हेराल्ड ने इस घटना को अपने पहले पेज जगह दी थी.

अखबार ने बड़ी सी तस्वीर छपी थी, जिसमें रात के कपड़ों में लेडी माउंटबेटन अपने घर का दरवाजा नेहरू के लिए खोल रही थीं.

तस्वीर के साथ अखबार ने लिखा था, 'लेडी माउंटबेटन का अर्धरात्रि का मेहमान'.

इसके साथ ही खबर में पाठकों के लिए यह भी सूचना थी कि लॉर्ड माउंटबेटन इस समय लंदन में नहीं हैं.