मौसम विभाग कब जारी करता है रेड अलर्ट?
मौसम विभाग मौसम की स्थिति को देखकर अलर्ट जारी करता है.
लोगों को सतर्क करने के लिए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी करता है.
इन सभी अलर्ट के अपने अलग-अलग मायने होते हैं.
इस प्रकार के अलर्ट जारी करने के पीछे सरकार का मसकद जान और माल के नुकसान को कम करना होता है.
क्या आपको पता है कि मौसम विभाग किस परिस्थिति में कौन सा अलर्ट जारी करता है?
खराब मौसम के बारे में बताने के लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया जाता है.
येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौजूदा स्थिति में खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है, इसके लिए तैयार रहें.
ऑरेंज अलर्ट का अर्थ होता है कि मौसम खराब हो चुका है. ऐसे में बाहर जाने से बचना चाहिए.
रेड लर्ट का मतलब होता है कि मौसम के बहुत ज्यादा खराब चुका है. ये मौसम की खतरनाक स्थिति का संकेत होता है.