समुद्र में कब और किसने सबसे पहले चलाया था जहाज?
आपने समुद्र में चलते जहाजों को तो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या कभी ये खयाल आया है कि आखिर इसे सबसे पहले समुद्र में उतारने की हिम्मत किसने की होगी?
समुद्र में जहाजों से न सिर्फ लोग एक देश से दूसरे देश का सफर करते हैं, बल्कि ये व्यापार की दृष्टि से भी बहुत जरूरी हैं.
इनके जरिए सहूलियत तो बहुत हुई, लेकिन कम ही लोग इस बात का खयाल करते हैं कि आखिर समुद्र में सबसे पहला जहाज किसने चलाया होगा.
तो बता दें कि स्कॉटिश इंजीनियर हेनरी बेल ने सबसे पहले यूरोप में पहला व्यवसायिक रूप से सफल स्टीमशिप लॉन्च किया था.
उन्हें 1812 में यूरोप में पहली सफल यात्री स्टीमबोट सेवा शुरू करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने ही अपना जहाज समुद्र में सबसे पहले उतारा था.
बेल का अपना स्टीमशिप साल 1812 में पोर्ट ग्लासगो से लॉन्च किया गया था, जो बाद में यात्रियों और कार्गो को क्लाइड नदी के किनारे ले गया था.
ये शिप यूरोप में काफी सफल रहा, जिसने भाप नेविगेशन की शुरुआत भी की थी.