पृथ्वी पर सबसे तेज आंधी कब और कहां चली थी?

आपने कई आंधी और तूफान देखे होंगे.

लेकिन क्या आप जानते हैं पृथ्वी पर सबसे तेज आंधी कब और कहां चली थी?

पृथ्वी पर सबसे तेज आंधी ब्रिटेन में साल 1709 में चली थी.

इस आंधी को ग्रेट स्टॉर्म ऑफ़ के नाम से जाना जाता है.

इस तूफान ने ब्रिटेन के एक बड़े हिस्से में भारी तबाही मचाई थी.

इस तूफान के चलते दक्षिणी इंग्लैंड, ब्रिस्टॉल और लंदन शहरों में बहुत नुकसान हुआ था.

ब्रिटेन की महारानी ने भी कहा था कि ये ऐसी कयामत थी, जिसे इससे पहले ब्रिटिश साम्राज्य ने न ऐसा देखा था और न ही सुना था.

बताया जाता है कि 1703 के महा तूफान की वजह से ब्रिटेन के सैकड़ों जहाज तबाह हो गए.

इस तूफान की वजह से कारोबारी और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था.