कब निकलते है IAS, IPS के लिए फॉर्म?

हर साल छात्र IAS, IPS बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देते हैं

इस परीक्षा में बैठने के लिए फॉर्म भरे जाते हैं, कैसे और कब भरते है इसके फॉर्म?

हर वर्ष यूपीएससी फरवरी से मार्च के बीच नोटिफिकेशन रिलीज करते हैं

इस नोटिफिकेशन विंडो के जरिए ही छात्रों को परीक्षा का पता चलता है

आवेदन के लिए विंडो पूरे 1 महीने तक खुला रहता है, ताकि छात्र सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई कर सके

हर साल डिपार्टमेंट लगभग 180 IAS और 200 IPS की भर्ती निकालता है जिसमें 5 लाख तक आवेदन आते हैं