डेटॉल एक  केंद्रित एंटीसेप्टिक डिसइन्फेक्टेंट है जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है और उन बैक्टीरिया से सुरक्षा प्रदान करता है जो संक्रमण और बीमारी का कारण बन सकते हैं। 

परंतु क्या आपको पता है कि यदि कोई शख्स गलता से डेटॉल पी लेता है तो इसका उसके शरीर पर क्या असर पड़ता है।

गलती से डेटॉल पीने पर सांस लेने में तकलीफ होती है। 

गलती से डेटॉल पीने पर शरीर में थकान महसूस होती है। 

गलती से डेटॉल पीने पर दस्त, कब्ज और पेट में ऐठन महसूस होती है। 

गलती से डेटॉल पीने पर व्यक्ति को आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है। 

यदि किसी व्यक्ति ने गलती से डेटॉल पी लिया है तो बचाव के लिए उसे तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।