भारत नाम का उल्लेख रामायण के शुरुआत में ही मिलता है
ऋग्वेद के अनुसार जब राजा सुदास, जो कि एक प्राचीन राजा थे
उन्होंने दशराज्ञ युद्ध जीतकर इस जम्बूद्वीप की भूमि पर अपनी सत्ता स्थापित की
जिससे इस भूमि को भारतखंड के नाम से पुकारा जाने लगा
रामायण काल में भारत का नाम भारतखंड था