Pregnancy में यूरिक एसिड का लेवल कितना होना चाहिए

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा काफी रहता है।  

आइये जानते हैं कि महिलाओं का प्रेग्नेंसी में  यूरिक एसिड का लेवल कितना होना चाहिए।  

नॉर्मल महिलाओं में यूरिक एसिड का स्तर 2.5 से लेकर 5.6 mg/dL रहता है।  

गर्भावस्था के पहले 3 महीने में यूरिक एसिड लेवल 2 से 4.2 mg/dL नार्मल होता है।  

3 से 6 महीने के बीच  2.4 से लेकर 4.9 mg/dL और फिर अंतिम 3 महीने में 3.1 से लेकर 6.3 mg/dL नार्मल होता है।  

शरीर में यूरिक एसिड लेवल को नार्मल रखने के लिए डाइट में फल, हरी सब्जियां, नट्स और साबुत अनाज लें।