हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के वाहन पशु-पक्षी होते हैं.
क्या आप जानते हैं कि मां गंगा और मां सरस्वती की सवारी कौन है?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां गंगा का वाहन मगरमच्छ है.
ऐसा माना जाता है कि देवी गंगा मकर पर सवार होकर हिमालय से बंगाल की खाड़ी तक यात्रा करती हैं.
आदि वाराह पुराण के अनुसार, यमुना नदी में स्नान करने से जीवन भर के पाप धुल जाते हैं.
अग्नि पुराण में मां यमुना का वाहन कछुआ बताया गया है. यमुना को काले रंग में दिखाया गया है, जो अपने वाहन कछुए पर खड़ी हैं.
मां अपने हाथ में मूठ पकड़े हुए हैं और हाथ में पानी का बर्तन भी हैं.