धारावी मुंबई की एक झुग्गी बस्ती है. यह पश्चिम माहिम और पूर्व सायन के बीच में है

यह बस्ती 175 हेक्टेयर, या 0.67 वर्ग मील (1.7 वर्ग किमी) के एक क्षेत्र में है.

1986 में यहां की जनसंख्या 530,225 के लगभग थी

एक रिपोर्ट के मानें तो वर्तमान में यहां 869,565 की जनसंख्या का अनुमान है

69% की साक्षरता दर के साथ धारावी भारत में सबसे अधिक साक्षर झुग्गी है

धारावी के आबादी का लगभग 30% मुस्लिम है. वहीं ईसाई आबादी लगभग 6% होने का अनुमान है

जबकि बाकी मुख्य रूप से हिंदू (63%) हैं