क्या होता है AC में टन का मतलब ?
AC गर्मी में बहुत राहत देने का काम करता है. ऐसे में कई बार लोग इस चीज में कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर एसी में टन का मतलब क्या होता है.
दरअसल एसी में टन का मतलब ये होता है कि वो एक घंटे में कमरे में कितनी हीट रिमूल करता है.
हीट का मापन करने वाली यूनिट बीटीयू यानी British Thermal Unit कहलाती है.
एक टन के AC के पास एक घंटे में 12000 BTU की गर्मी को रूम से निकालने की क्षमता होती है.
इसके अलावा 1.5 टन काा एसी एक घंटे में 18000 BTU की गर्मी को कमरे से निकाल सकता है.
इसके अलावा 2 टन का एसी 24000 BTU गर्मी को निकालने की शक्ति रखता है.