Oct 27, 2024
Neha Singh
उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर पूरे देश में बहुत प्रसिद्ध है
इस शहर को उत्तर प्रदेश का गेटवे भी कहा जाता है
नोएडा की स्थापना 17 अप्रैल 1976 को हुई थी. यह औद्योगिक नगर चौड़ी सड़कें और ऊंची इमारतों से भरा है
नोएडा में कई बोटेनिकल गार्डन और हरे-भरे पार्क हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान करते हैं
साथ ही ये शहर राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है. यहां बड़े-बड़े मॉल भी मौजूद हैं
ऐसे में क्या आप जानते हैं इस शहर की फुलफॉर्म क्या है
नोएडा का पूरा नाम है-
New Okhla Industrial Development Authority
ये भी देखें
दुल्हन के हाथों में क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ? जानें यहां
दही में चीनी डालना सही है या नमक
शकरकंद है पोषण का खजाना
रामफल खाने के हैं चमत्कारी फायदे