A view of the sea

नीले रंग के कोच को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) कोच कहा जाता है

लाल रंग के कोच को लिंक हॉफमैन बुश (LHB) कोच कहा जाता है

नीले रंग के ICF कोच का निर्माण वर्ष 1952 में शुरू हुआ

इनका निर्माण चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया जाता है

लाल रंग के कोच LHB कोच हैं, इनका निर्माण जर्मनी के लिंक-हॉफमैन-बुश द्वारा किया गया था

इन कोच का निर्माण वर्ष 2000 में शुरू हुआ

ICF कोच को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया जा सकता है

LHB कोच को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया जा सकता है

ये भी देखें