काला हिरण चर्चा में है. इस शिकार के बाद ही बिश्नोई समाज सलमान खान से नाराज हो गया और लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन बन गया.

काफी देर तक काले हिरण पर चर्चा करने के बाद सवाल उठता है कि आम हिरण और काले हिरण में क्या अंतर है?

काले हिरण को कृष्ण मृग के नाम से जाना जाता है, अंग्रेजी में इसे ब्लैक बक कहा जाता है. सामान्य और काले हिरण में कई अंतर होते हैं

काले हिरण का एक सींग होता है और वह थोड़ा मुड़ा हुआ होता है, सामान्य हिरण के सींग किसी पेड़ से निकली कई टहनियों की तरह होते हैं

सामान्‍य हिरण का रंग हल्‍का या गहरा भूरा होता है, लेकिन काले हिरण का रंग कम उम्र में भूरा और उम्र बढ़ने पर काला हो जाता है.

ये दोनों ही देश के अलग-अलग हिस्‍सों में पाए जाते हैं और बिश्‍नोई समाज को इनसे खास लगाव है.

काले हिरण को खासतौर पर हरियााली और घास पसंद है, यही वजह है ये अर्द्धरेगिस्‍तानी इलाकों में अध‍िक पाए जाते हैं.