उत्तर भारत में इसे पानीपुरी कहते हैं. वहीं पूर्वी भारत में इसे फुचका और गुपचुप भी कहते हैं. वहीं, हरियाणा में इसे पानी बताशा कहते हैं.
पानीपुरी को अंग्रेजी में वॉटर बॉल्स (Water Balls) कहते हैं. यहां वॉटर का मतलब पानी और बॉल का मतलब पुरी होता है.