A view of the sea

आजकल लोग विमान में यात्रा करना काफी पसंद करते हैं।

ऐसी स्थिति में आप भी जानना चाहेंगे कि अगर हवा में प्लेन का तेल खत्म हो जाए तो क्या होगा।

किसी भी विमान के उड़ान भरने से पहले उसमें जरूरत के हिसाब से तेल भरा जाता है।

अगर विमान में जरूरत से ज्यादा तेल है तो दबाव के कारण बड़ी घटना हो सकती है।

ऐसी स्थिति में जब भी विमान हवा में उड़ते समय पेट्रोल खत्म होने लगता है, उस समय पायलट यह सूचना कंट्रोल रूम को भेजता है।

कंट्रोल रूम ईंधन से भरा दूसरा विमान आसमान में भेजता है, फिर दोनों विमान एक ही गति से उड़ते हैं।

फिर एक विमान के पाइप को दूसरे विमान के क्लिप से जोड़कर हवा में ही टैंक में ईंधन भरा जाता है।

ऐसे में कई बार पायलट विमान की नजदीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग भी करा देते हैं।

ये भी देखें