नाखून के निचले हिस्से में बने चांद का क्या मतलब है?

कई लोग नाखूनों में बने चांद को भाग्य से जोड़ते हैं, लेकिन नाखूनों पर बने ये चांद हमारी सेहत के बारे में बताते हैं.

दरअसल उंगलियों पर बने इस चांद को लुनुला कहा जाता है.

लुनुला से ये पता लगाया जा सकता है कि हम कितने स्वस्थ हैं.

लुनुला अगर साफ-साफ अंगुलियों पर नजर आ रहा है तो इसका मतलब शरीर में खून की मात्रा सही है.

अगर लुनुला सफेद रंग का है तो हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

इसके अलावा अगर लुनुला नाखूनों पर काफी हल्के दिख रहे हैं तो यह समस्या हो सकती है.

नाखूनों में पीले रंग का लुनुला डायबिटीज की समस्या को दिखाता है.

जिन लोगों में लुनुला लाल रंग का होता है उन्हें हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है.