A view of the sea

दहेज के बारे में इस्लाम क्या कहता है?

दहेज एक ऐसी कुप्रथा है जिसका हर धर्म में विरोध किया जा रहा है.

मुस्लिम धर्म में भी दहेज को बिल्कुल गलत बताया गया है.

इस्लामिक कानून में दहेज को जाहेज़ के नाम से जाना जाता है.

.इस्लाम में शादी के लिए लड़की के परिवार से कोई भी मांग करना गलत है.

अगर कोई दहेज मांगता है, लड़की की मर्जी के बिना दहेज लेता है या उसके साथ जबरदस्ती करता है.

. ऐसा करने से घर से बरकत चली जाती है.

. अगर लड़की के माता-पिता अपनी मर्जी से लड़के के माता-पिता को कोई तोहफा देते हैं, तो यह जायज है.

ये भी देखें