Nov 07, 2024
Neha Singh
आपने कई बार सुना होगा कि उस इंसान के खिलाफ फतवा जारी किया गया है
लेकिन क्या आपको पता है फतवा क्या होता है, इस्लाम में इसका मतलब क्या है
फतवा शब्द को अरबी भाषा से लिया गया है, इसका मतलब होता मुस्लिम लॉ के हिसाब से सूचना जारी करना
अगर सरल शब्दों में कहें तो कुरान या हदीस के हिसाब से कोई आदेश दिया जाए तो वह फतवा है
इसमें आदेश देते समय या फतवा निकालते समय इस्लाम के नियमों का पालन किया जाता है
इसको मोहम्मद साहब या आलिमे दीन के किसी पुराने फैसले को देखते हुए भी दिया जा सकता है
फतवा का मतलब होता है अगर कोई इस्लाम के हिसाब से गलत कर रहा है तो इस्लाम के हिसाब से राय दी जाती है
इसको जारी करने का अधिकार सिर्फ मुफ्ती के पास ही है, जिसको इस्लाम के कानूनों के बारे में पता है
ये भी देखें
सावधान! दूध की चाय बढ़ा सकती है परेशानियां
सर्दियों में जरूर खाएं अलसी के बीज, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
हरी सब्जी में नींबू डालकर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे
सुबह के नाश्ते में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, जानें नुकसान