A view of the sea

आपने कई बार सुना होगा कि उस इंसान के खिलाफ फतवा जारी किया गया है

लेकिन क्या आपको पता है फतवा क्या होता है, इस्लाम में इसका मतलब क्या है

फतवा शब्द को अरबी भाषा से लिया गया है, इसका मतलब होता मुस्लिम लॉ के हिसाब से सूचना जारी करना

अगर सरल शब्दों में कहें तो कुरान या हदीस के हिसाब से कोई आदेश दिया जाए तो वह फतवा है

इसमें आदेश देते समय या फतवा निकालते समय इस्लाम के नियमों का पालन किया जाता है

इसको मोहम्मद साहब या आलिमे दीन के किसी पुराने फैसले को देखते हुए भी दिया जा सकता है

फतवा का मतलब होता है अगर कोई इस्लाम के हिसाब से गलत कर रहा है तो इस्लाम के हिसाब से राय दी जाती है

इसको जारी करने का अधिकार सिर्फ मुफ्ती के पास ही है, जिसको इस्लाम के कानूनों के बारे में पता है

ये भी देखें