Fridge और AC को हिंदी में क्या कहते हैं? बताइए जरा

गर्मी और उमस ने उत्तर भारत के लोगों को परेशान कर रखा है।  

ऐसे में हमें Fridge और AC की जरूरत पड़ती है।  

शहर क्या गांवों में भी अब एसी और फ्रिज लगभग हर जगह उपलब्ध है।  

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Fridge और AC को हिंदी में क्या कहते हैं?

रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज को हिंदी में प्रशीतक या शीतक यंत्र कहते हैं।  

एसी यानी एयर कंडीशनर को हिंदी में वातानुकूलक और शीत ताप नियंत्रक कहा जाता है।