बटर बिस्कुट में कितना बटर है जानने के लिए देखे Video
बच्चों को बटर बिस्कुट खाना कितना पसंद है लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें कितना बटर रहता है।
जानकर हैरानी होगी कि जिसे आपके बच्चे बटर बिस्कुट समझकर खाते हैं, उसमें बटर रहता ही नहीं है।
इसमें सिर्फ 2% बटर रहता है जबकि आप इन बिस्किटों का ऐड देखेंगे तो उसमें ढेर सारा बटर रहता है।
ये सब आपको बेवकूफ बनाने के लिए किया जाता है। असल में इसमें बटर का आर्टिफीसियल फ्लेवर मिला हुआ रहता है।
गुड डे के बटर बिस्कुट को चेक करेंगे तो उसमें मैदा, रिफाइंड पाम ऑइल, सुगर और आर्टिफीसियल फ्लेवर मिला हुआ रहता है।
10 रुपये में क्या ही मिलेगा लेकिन झूठा ऐड दिखाने का क्या मतलब है?