ऊंट पर बैठकर वोट डालने गए मतदाता, देखते रह गए लोग

19 अप्रैल से भारत में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत 21 राज्यों में वोटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.

इस दौरान सुबह से ही कई मतदान केंद्र पर भीड़ नजर आ रही है. गर्मी बढ़ने से पहले लोग वोट डालने की कोशिश में लगे हैं.

राजस्थान के 12 जिलों में आज यानी 20 अप्रैल को वोट डाले जा रहे हैं.

मतदान केंद्र पर कहीं नवविवाहित जोड़े वोट डालते नजर आ रहे हैं तो कहीं पहली बार मतदान करते युवा उत्साहित हो रहे हैं.

जिसे जैसी सहूलियत हो रही है वैसे ही वह वोट डालने सेंटर पर पहुंच रहे हैं.

बीकानेर के गढ़वाल गांव के लोगों को ऊंट पर बैठकर मतदान केंद्र पर जाते देखा गया.

लोगों ने कहा कि वोट डालने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.