A view of the sea

गर्मियों में ज्यादा टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकता है नुकसान

रूखापन बढ़ाता है

टेलकम पाउडर के इस्तेमाल से थोड़ी देर के लिए भले ही आप स्वेट फ्री रहें, लेकिन ज्यादा समय तक रहने से ड्राइनेस की समस्या पैदा हो सकती है.

सांस की तकलीफ

कई लोग चेहरे पर भी टेलकम पाउडर लगाते हैं, आपकी ये आदत सांस से जुड़ी तकलीफ को न्योता दे रही होती है.

कील-मुंहासे की समस्या

चेहरे पर टेलकम पाउडर का लगातार इस्तेमाल करने से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे कील-मुंहासे की तकलीफ देखने को मिलती है.

त्वचा पर रैशेज

शरीर से पसीना बहना बेहद जरूरी होता है,लेकिन अगर आप पाउडर लगातार यूज करेगें तो त्वचा पर रेडनेस और रैशेज बनने लगते हैं.

ये भी देखें