A view of the sea

Trailer: फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' का ट्रेलर रिलीज़, आजादी के आंदोलन में ललकार लगाती दिखीं सारा अली 

ये फिल्म में आजादी की लड़ाई को दर्शाता है, और थ्रिलर उषा नाम की एक साहसी 22 वर्षीय लड़की सारा की कहानी बताती है

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश भारत के खिलाफ देश को एकजुट करने के लिए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती है और अपनी आवाज को बुलंद कर करती हुई, ये कदम उठा रही हैं कि ये आवाज देश के कोने-कोने में आजादी के दीवानों तक पहुंचे

आप देख सकते है कि सारा अली खान के हाथ में तिरंगा है और बापू के शब्द "करो या मरो" को दोहराया है. हालांकि  इसमें अभिनेत्री साहस, समर्पण और जुनून रंग लहराते हुए नज़र आ रही है

ये फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है, और इसे करण जौहर ने प्रोड्यूसर किया है. साथ ही इस फिल्म का निर्देशन  कन्नन अय्यर द्वारा किया गया है

ये भी देखें