A view of the sea

आज World Water Day जांच करें, इन तरीकों से पानी पीने लायक है या नहीं

 TDS लेवल TDS का उपयोग पानी की शुद्धता जांचने के लिए किया जाता है. इससे पुष्टि हो जाएगी कि पानी पीने के लिए सुरक्षित है या नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार अगर पानी में TDS का स्तर 100 से 250 ppm के बीच है तो पानी पीने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है,

 pH लेवल pH लेवल दिखाता है कि पानी कितना हार्ड है और कितना सॉफ्ट, pH 7 मतलब पानी शुद्ध. अगर पानी का pH लेवल 7 से नीचे है, तो इसे हार्ड वॉटर माना जाता है कि इसे एसिडिक यानी अम्लीय पानी कहते हैं. पीने योग्य पानी का pH लेवल 7 से 8 के बीच हो तो बेहतर.   

ORP लेवल ORP मतलब Oxidation Reduction Potential, पानी में ORP की मात्रा नेगेटिव 1500 (-1500) mV से लेकर प्लस 1500 (+1500) mV तक हो सकती है.  ORP जितना ज्यादा निगेटिव होगा, पानी उतना साफ माना जाता है. अगर किसी जगह के पानी का ORP -400 mV है, तो वो पानी बहुत ही साफ है.

ये भी देखें