महिलाएं आमतौर पर 35 से 40 की उम्र के बीच अपने अंडे फ्रीज कर सकती हैं
हालांकि, कुछ महिलाएं 40 के बाद भी इस प्रक्रिया से गुजर सकती हैं, लेकिन सफलता की संभावना कम होती है
एग्ज फ्रीज करने का सबसे अच्छा समय 20 से 30 की उम्र के बीच होता है, जब एग्ज की गुणवत्ता और संख्या अधिक होती है
यह प्रक्रिया उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है जो अपने करियर या अन्य कारणों से मातृत्व को टालना चाहती हैं
एग्ज फ्रीज करने से भविष्य में गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है
एग्ज प्रक्रिया महिलाओं को अपने रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर कंट्रोल करने का मौका देती है
अंडे फ्रीज करने के लिए महिला को हार्मोनल उपचार और अंडे निकालने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है