साउथ के वो बड़े स्टार्स जो आजमा चुके हैं पॉलिटिक्स में हाथ

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय अब राजनीति में कदम रख चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ सिनेमा में विजय से पहले भी कई एक्टर्स अपने जलवे बिखेर चुके हैं.

साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है.

साउथ स्टार चिरंजीवी भी एक्टिंग के साथ राजनीतिक में कदम रख चुके हैं. अगस्त 2011 में एक्टर की पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया था.

 इस लिस्ट में चिरंजीवी के छोटे भाई और एक्टर पवन कल्याण भी शामिल है. एक्टर ने साल 2014 में अपनी पार्टी बनाई थी. जिसका नाम जन सेना पार्टी है.

बॉलीवुड औऱ साउथ एक्टर कमल हासन भी राजनीति में अपना दम दिखा चुके हैं. एक्टर ने साल 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया . जिसका नाम 'मक्कल नीधि मय्यम' है.

लिस्ट में तेलुगु एक्टर एन टी रामाराव भी हैं. जिन्होंने 1982 में अपनी पार्टी तेलुगु देसम की स्थापना की थी. बता दें कि वो लंबे वक्त तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

वहीं अब थलापति विजय ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में कदम रख दिया है. इसका ऐलान एक्टर ने आज यानि शुक्रवार को किया. उनकी पार्टी का नाम ‘तमिझगा वेत्रि कषगम’ है.