Oct 27, 2024
Neha Singh
आज हम आपको बताते हैं कि सबसे ज्यादा उम्र में किस औरत ने जुड़वा बच्चे पैदा किए थे
इस औरत ने 74 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों को पैदा किया था
माना जाता है कि औरतों के लिए 50 साल के बाद बच्चे को जन्म देना मुश्किल होता है
लेकिन आंध्र प्रदेश की अर्रामत्ती मंगयम्मा ने इसको गलत साबित कर दिया
अर्रामत्ती ने साल 2019 में IVF के जरिए गर्भधारण किया था और उन्हें जुड़वा बच्चे पैदा हुए
इससे पहले सबसे ज्यादा उम्र में मां बनने का रिकार्ड दलजिंदर कौर गिल के पास था
अमृतसर की रहने वाली दलजिंदर 72 साल की उम्र में IVF की मदद से एक बच्चे की मां बनी थी
ये भी देखें
दुल्हन के हाथों में क्यों बांधी जाती है हल्दी की गांठ? जानें यहां
दही में चीनी डालना सही है या नमक
शकरकंद है पोषण का खजाना
रामफल खाने के हैं चमत्कारी फायदे