क्या आप जानते हैं एक ट्रेन ऐसी भी है जो यात्र‍ियों तीन देशों का सफर कराती है, वो भी सिर्फ एक टिकट में.

यह ट्रेन रूस के मॉस्‍को शहर से नॉर्थ कोरिया के प्‍योंगयांग शहर के बीच चलती है.

दुनिया की इस सबसे लम्‍बी दूरी वाली ट्रेन का नाम है  ट्रांस साइबेरियन. इस ट्रेन को यात्रा पूरी करने में पूरे 7 दिन लग जाते हैं.

ट्रांस साइबेरियन ट्रेन अपने सफर के दौरान 87 शहरों से होकर गुजरती है. इस दौरान रास्‍ते में 142 स्‍टेशन पड़ते हैं.

इस ट्रेन की शुरुआत 1916 में हुई थी, जिसका मकसद साइबेरिया की जनसंख्‍या बढ़ाना और आर्थिक विकास को बढाना था।

10 हजार 214 किलोमीटर दूरी का सफर तय करके ट्रांस-साइबेरियन ट्रेन ने रिकॉर्ड बनाया है.

भारत की सबसे लम्‍बी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्‍सप्रेस है. यह 72 घंटे में डिब्रुगढ़ से कन्‍याकुमारी की दूरी तय करती है.