न तो पहाड़ और न ही बीच, 2025 में गूगल पर इस छोटे से शहर को किया गया सबसे ज्यादा सर्च!
Karishma-upadhyay
Dec 06, 2025
Dec 06, 2025
Karishma-upadhyay
न तो पहाड़ और न ही बीच, 2025 में गूगल पर इस छोटे से शहर को किया गया सबसे ज्यादा सर्च!
ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि गूगल पर सबसे ज्यादा वियतनाम या मालदीव जैसी जगहों के बारे में सर्च किया जाता है.
लेकिन शायद आप गलत हैं, क्योंकि 2025 में गूगल पर वियतनाम या मालदीव जैसी जगहों के बारे में नहीं, बल्कि एक छोटे से शहर को सर्च किया गया है.
ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि 2025 में गूगल पर किस छोटे से जगह के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
दरअसल 2025 में भारत की सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग ट्रैवल सर्च महाकुंभ मेला थी, जिसके बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
महाकुंभ न केवल घूमने-फिरने वाली जगहों की लिस्ट में पहले स्थान पर था, बल्कि पूरे साल की टॉप ट्रेंडिंग न्यूज और सर्च में भी शामिल था.
बता दें कि महाकुंभ 2025 देश के लिए एक बहुत बड़ा इवेंट साबित हुआ, जिससे पता चलता है कि भारत में अब आध्यात्मिक पर्यटन कितना मजबूत हो चुका है.
ट्रैवल एक्सपर्ट्स के मुताबिक महाकुंभ ने भारत को ग्लोबल आध्यात्मिक नक्शे पर मजबूती से जगह दिलाई है.
ऐसे में इस साल की शुरुआत में द विट्स कामट्स ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. विक्रम कामत ने कहा था.
कि पहले जहां माना जाता था कि धार्मिक यात्राएं सिर्फ बुजुर्गों के लिए होती हैं, वहीं अब इस महाकुंभ ने युवा पीढ़ी को भी बड़ी संख्या में अपनी तरफ खींचा है.