A view of the sea

क्या आपका दिन भी चाय पिये बिना शुरू नहीं होता और आप भी चाय को लेकर दीवाने हैं.

तो आज जान लीजिए सऊदी की एक ऐसी चाय के बारे में जो सुबह से रात तक पकाई जाती है.

सऊदी की सुबह से लेकर रात तक पकाई जाने वाली यह चाय वेस्टर्न सऊदी के हिजाज क्षेत्र के कैफे में मिलती है.

इस चाय को छोटे से टेरा-कोट्टा कप में सर्व किया जाता है.

सऊदी की स्पेशल चाय को तैयार करने के लिए पानी, चाय की पत्तियां और चीनी को एक बर्तन में सुबह से रात तक लगातार उबाला जाता है.

लगातार उबालने से इस चाय में एक अलग ही स्वाद आता है.

इस चाय की कीमत 8 सऊदी रियाल होती है जो भारत के 179 रुपये के बराबर है.

ये भी देखें