खाना खाने के समय रोने लगता है ये व्यक्ति, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान
आमतौर पर जब इंसान इमोशनल होता है, किसी दुख में होता है, उसे दर्द हो रहा होता है या फिर हंसता है तो उसकी आंखों में पानी आ जाता है.
मगर क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान खाना खाते वक्त रोने लगता है?
चीन के एक शख्स के साथ बिल्कुल ऐसा ही होता है. वो जब भी खाना खाता है तो रोने लगता है.
उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वो किसी गंभीर दुख से गुजर रहा है मगर ऐसा नहीं है.
शख्स को पता चला कि ये उसके स्वभाव में नहीं, बल्कि एक बीमारी के कारण है.
डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दुर्लभ सिंड्रोम (Rare syndrome) है जिसका नाम है क्रोकोडाइल सिंड्रोम (Crocodile syndrome).
ये सिंड्रोम शख्स के फेशियल पेरैलिसिस की समस्या से जुड़ा हुआ है.