Dec 02, 2024
Neha Singh
कहा जाता है कि मुगलों के शासनकाल में कई मंदिरों को ध्वस्त किया गया
लेकिन ऐसा भी मुगल बादशाह था जिसने राम नाम के सिक्के बनवाए थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुगल बादशाह अकबर ने सोने और चांदी के सिक्के जारी किए थे
अकबर के इन सिक्कों पर भगवान राम और माता सीता की तस्वीर थी
रिपोर्ट के मुताबिक यह 1604 से 1605 के दौरान जारी किए गए थे
ये सिक्के चांदी और सोने दोनों में बने थे
इन्हें गोल और चौकोर दोनों तरह से डिजाइन किया गया था
ये भी देखें
खाने में खाए ये 5 सब्जियां, एक हफ्ते में उतर जाएगा चश्मा
रोज एक कटोरी उबले राजमा खाने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
पाकिस्तान की इस जगह पर हिंदू हुए बहुसंख्यक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी के बनने वाली हैं मां