प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आधिकारिक ब्रुनेई यात्रा पर हैं. किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला ब्रुनेई दौरा है.
एयरर्पोट पहुंचने पर क्राउन प्रिंस हाजी-मुहतादी बिल्लाह ने उनका जोरदार स्वागत किया.
पीएम मोदी भारत-ब्रुनेई के बीच 2024 में राजनयिक संबधो के 40 साल पूरे होने पर ब्रुनेई पहुंचे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रुनेई के प्रधानमंत्री बोल्कैया बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने पर लगभग 16 लाख खर्च करते हैं.
प्रिंस बोल्कैया के हेयर स्टाइलिश महीने में दो बार प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से बुलाए जाते हैं.
प्रिंस का नाई लंदन से बुलाया जाता है, नाई का सारा खर्च प्रिंस द्वारा उठाया जाता है.
ब्रुनेई जैसै छोटे देश में सुल्तान सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होने के साथ-साथ सबसे अमीर राजाओं में भी हैं
प्रिंस बोल्कैया ब्रुनेई के 29 वें सुल्तान है, 1984 में अंग्रेजों के जाने के बाद से वे ब्रुनेई के प्रधानमंत्री पद पर हैं