जापान दुनिया का एकलौता ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा बूढ़े लोग रहते हैं.
जापान ऐसा पहला देश है जिसने अपने नाम यह रिकॉर्ड बनाया है.
आधिकारिक रिकॉर्ड्स के अनुसार जापान में हर 10 में से एक व्यक्ति की उम्र 80 या उससे ज्यादा है.
रिकॉर्ड्स के अनुसार 125 मिलियन की आबादी वाले जापान में 29 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग 65 या उससे अधिक उम्र के हैं.
जापान के बाद, बुजुर्गों की आबादी वाले सबसे अधिक देश इटली और फिनलैंड हैं.
इटली में 24.5% और फ़िनलैंड में 23.6% आबादी बूढ़ों की है.
जापान में दुनिया का सबसे कम बर्थ रेट है. माना जा रहा है कि जापान में 2040 तक 34.8 प्रतिशत आबादी 65 साल के ऊपर की होगी.