ये है दुनिया की सबसे छोटी जेल, यहां से अधिक लोग तो एक कमरे में रहते हैं

दुनियाभर में जेलों का इस्तेमाल कैदियों को रखने के लिए किया जाता है. हर जगह के जेलों की क्षमता भी अलग-अलग होती है. जैसे भारत की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल है.

राजधानी दिल्ली स्थिति तिहाड़ जेल भारत की सबसे बड़ी जेल है. जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल का क्षेत्रफल 400 एकड़ में फैला हुआ है. वहीं इसमें 9 केंद्रीय जेल मौजूद हैं.

अब सवाल ये है कि दुनिया की सबसे छोटी जेल कौन सी है. बता दें कि सबसे छोटी जेल ब्रिटेन के सबसे छोटे आइलैंड पर बना है.

इस जेल का निर्माण करीब 168 साल पहले किया गया था. ये इतना छोटा है कि इसमें सिर्फ दो कैदियों के रहने की जगह है.

इसका निर्माण 1856 में हुआ था. हालांकि इस जेल में सिर्फ 2 ही कैदी रह सकते हैं. उस वक्त से अभी तक इस जेल के लाइट और टॉयलेट में सिर्फ बदलाव हुआ है.

बाकी सब पहले की तरह है. वहीं सर्क आइलैंड 5.4 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है. वहीं 2023 की जनगणना के मुताबिक इस आइलैंड पर सिर्फ 562 लोग रहते हैं.

जानकारी के मुताबिक 1832 में कोर्ट ने इस जेल को बनाने का ऑर्डर दिया था. लेकिन इसे पूरा होने में 24 साल लग गए थे, क्योंकि किसी के पास भी इसे बनाने के लिए पैसे नहीं थे.

हालांकि इस आइलैंड पर कोई बड़ा अपराध नहीं होता है. इस वजह से आइलैंड पर सिर्फ 2 ही पुलिसकर्मी हैं.