ये है दुनिया का सबसे अमीर मंदिर, दौलत देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर मंदिर कहा जाता है।

मंदिर ट्रस्ट के पास 11,329 किलो सोना है जिसकी कीमत 8,496 करोड़ रुपये है।

साथ ही तिरुपति ट्रस्ट के पास 18,817 करोड़ रुपये का कैश भी है।

साल 2023 में मंदिर को 1,031 किलो सोने का चढ़ावा मिला जिसकी कीमत 773 करोड़ रुपया है।

बैंकों में मंदिर के 13,287 करोड़ रुपये एफडी के रूप में जमा हैं, जिससे सालाना 1,600 करोड़ का ब्याज मिलता है।