A view of the sea

उत्तराखंड में कई नदियों का उद्गम होता है जिनमें से गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र और लंबी नदी है

उत्तराखंड की सबसे लंबी नदी काली नदी है, जिसे शारदा, महाकाली और कालीगंगा के नाम से भी जाना जाता है

काली नदी का उद्गम पिथौरगढ़ जिले के कालापानी नामक स्थान से होता है

यह नदी भारत और तिब्बत के बीच स्थित काली माता मंदिर से अपना नाम प्राप्त करती है

काली नदी की कुल लंबाई 350 किलोमीटर है

यह नदी सरयू नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी मानी जाती है

यह नदी प्राकृतिक रूप से अपनी सुंदरता और शक्ति के लिए प्रसिद्ध है

ये भी देखें