A view of the sea

आज जूही चावला का जन्मदिन है. वह भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं

उन्होंने कड़ी मेहनत और बुद्धिमत्ता से यह ऊंचाई हासिल की और अब उनके पास करोड़ों की संपत्ति है

Juhi ने 1980 और 1990 के दशक में फिल्मों में काम शुरू किया.

"कयामत से कयामत तक" और "डर" जैसी हिट फिल्मों से उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.

हुरुन की लिस्ट के मुताबिक जूही चावला के पास 4600 करोड़ की नेटवर्थ है. इस लिस्ट में वो शाहरुख के बाद आती है.

Shah Rukh Khan के साथ मिलकर Juhi ने Red Chillies कंपनी बनाई. यह प्रोडक्शन हाउस आज बॉलीवुड की बड़ी कंपनियों में गिना जाता है.

Juhi ने IPL की "कोलकाता नाइट राइडर्स" टीम में भी निवेश किया.

फोर्ब्स के मुताबिक, टीम की मौजूदा वैल्यू 1.1 अरब डॉलर यानी 9,139 करोड़ रुपए है. फिल्मों और खेल के अलावा, Juhi ने प्रॉपर्टी में भी पैसा लगाया. उनके पास कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं, जो उनकी संपत्ति को और बढ़ाती हैं.

ये भी देखें